द्वारा अनशन खत्म होने के बाद दूसरे ने अनशन भी किया न्यायालय ने जिस याचिकाकर्ता आरीफ इराकी की जनहित याचिका पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है वहीं खाडी परिसर में मैंग्रोज को काटकर की जा रही अवैध भरनी तथा निर्माण कार्यो पर कार्रवाई को लेकर मुंब्रा पुलिस थाने के सामने अनशन कर चुका हैआरीफ इराकी तथा उसके सहयोगी द्वारा अनशन खत्म होने के बाद दूसरे दिन उसके विरूद्ध हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया गया थातब इराकी ने पलिस की इस कार्रवाई को भवन निर्माताओं तथा सरकारी अधिकारियों की एक साजिश बताया था
आरीफ इराकी ने अनशन भी किया