मुंब्रा। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों के कॉपर क्वायल की चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से कॉ पर क्वायल सहित साढे चार लाख मूल्य का सामान बरामद किया है। ___बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से कॉपर क्वायल चोरी करने वाले एक गिरोह के आने की सूचना डायघर पुलिस को मिली थीकल्याण फाटा पर जाल बिछाकर एक एसेंट हुंडई कार त एम एच 05/3272 को पुलिस ने रोका और उसमें बैठे तीन लोगों से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वे फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखे पक्कड, पाना, कटर तथा आरी बरामद हुई। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कॉपर क्वायल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड हो गया। पुलिस ने आरोपी शील फाटा निवासी प्रकाश उर्फ धीरज सिंह, डोंबिवली निवासी शशि उर्फ राजू ढोले तथा शील डायघर निवासी आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपियों ने पूछताछ में कॉपर क्वायल चोरी करने का गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अन्य तीन साथी डोंबिवली निवासी अभिषेक लाड, नवी मुंबई के खार घर निवासी फरहान शेख तथा पेण गांव निवासी मुकेश चौधरी का नाम बताया था। इन तीनो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से 450 किलो कॉपर क्वायल और कार सहित कुल 5 लाख 40 हजार 240 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है।
बिजली ट्रांसफार्मरों के कॉपर क्वायल की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड