दिवा स्टेशन पर यात्रियों की सतकर्ता से आरपीएफ ने पकडा फर्जी टीसी

यसफ पुरी मुंब्रा। दिवा फर्जी टीसी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए मुंब्रा निवासी सलीम शेख (32) को आगे की कार्रवाई के लिए ठाणे रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया मिली जानकारी के अनुसार सफेद सर्ट पहने एक युवक दिवा स्टेशन पर दोहपर के समय यात्रियों का टिकिट चेक कर रहा था। डोंबिवली से आ रही धीमी लोकल से यात्रा कर दिवा स्टेशन के प्लेटफॉ म 2 पर उतरे यात्रियों से इस टीसी ने टिकिट की मांग की। कुछ यात्रियो को टीसी पर संदेह हुआ और उन्होंने उसका पहचान पत्र मागा। पहले तो उसने आना कानी की बाद में घबरा के भाग ने लगे। उस वक्त प्लेटफॉ म पर तैनात आरपीएफ जवान एच वी घोडसरे, नीलेश कांबले, पी के अत्रि ने यात्रियों की मदद से उसे घर दबोचा। आरपीएफ इचार्च आर एस मीणा के मार्गदशन उपनिरक्षक विनोद मोरे ने सलीम से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।