___ मुंब्रा। विद्युत विभाग की लापरवाही को देखा जाये तो शहर में एक आम बात हो गई है, लेकिन कहीं-कहीं इनकी लापरवाही जानलेवा भी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर मुंब्रा देवी रोड़ पर यह खुला जंक्शन बोक्स हादसे को चुनौती दे रहा है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। ज्ञात हो कि मुंब्रा रेलवे स्टेशन स्थित मुद्रा देवी रोड के बगल की गली में पटेल हाई स्कूल है और इसी के पास मनपा द्वारा संचालित एक स्कूल है। जिसमें कुल मिलाकर देखा जाये तो अनुमानतः 5 से 6 हजार स्कूली बच्चों का आवागमन है। यदि इस खुले जंक्शन बॉक्स की तरफ कोई बच्चा शरारत करते या मस्ती मजाक में उसके करीब गया तो उस जंक्शन बॉक्स की चपेट में आ सकता है। जबकि उसी गली के आसपास नगरसेवक यासीन कुरैशी और विश्वनाथ भगत आते जाते रहते है। वे लोग बिजली विभाग को एक फोन कर तुरंत उक्त जंक्शन बॉक्स को दुरूस्त करवा सकते है। लेकिन बड़े ही आश्चर्य की बात है कि विश्वनाथ भगत का उसी गली से आना जाना है और उनकी नजर अभी तक उक्त खुले जंक्शन बॉक्स पर नहीं पड़ी और वह खुला बॉक्स अभी भी हादसे को चुनौती दे रहा है।
हादसे को खुली चुनौती