__ मुंब्रा। भारत सरकार द्वारा मिल रही जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं के लिए मायनॉरिटी स्कॉलरशीप अब काफी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि अब सरकार ने स्कॉलरशीप फॉर्म भरने के साथ-साथ अभिभावकों को अपने आय प्रमाण पत्र भी देने होंगे। इस तरह की जानकारी समाजवादी पार्टी के मुंब्रा-कलवा विधानसभा महासचिव फैसल चौधरी ने दी है। बतादें कि माइनॉरिटी स्कॉ लरशीप के लिए जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए काफी मुश्किलें होती थी। इसके लिए मुंब्रा-कलवा अध्यक्ष आदिल खान आजमी ने कौसा के आमिर अपार्टमेंट स्थित सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित कर ऑनलाईन स्कॉलरशीप फॉर्म भरने की शुरूआत की। इसमें नासिर खान (सर), नाजिया शेख, आसिम शेख आदि कार्यकर्ताओं का मुख्य सहयोग रहता है। आदिल खान का मकशद था कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चे सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ उठाए। महासचिव फैसल चौधरी ने बताया कि पिछले महिने हमने साढ़े चार हजार छात्र छात्र एवं छात्राओं के एकाउण्ट में पैसे आ चुके है। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा से पाचवीं, दसवीं, ग्यारहवी या और आगे की पढ़ाई के लिए फार्म भर सकता है। चौधरी के मुताबिक पहली से पांचवी के बच्चों को एक हजार से लेकर सालाना तीन हजार रूपए तक मिलते है। 6वीं से 10वीं तक बच्चों को सालाना 3 से 6 हजार रूपए उनके खाता में आ जाता है। वहीं 11वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 6 हजार से 50 हजार रूपए तक का सरकार योगदान देती है। चौधरी के अनुसार इस एक महीने में साढ़े 4 हजार फॉर्म आगे बढ़ा दिया गया है। जबकि पिछले वर्ष 3 से साढ़े 3 हजार फॉर्म ऑनलाईन भरे गए थे और ढाई हजार फॉर्म का अप्रूवल भी हुआ था। हमें इस कार्य के लिए शहर के सभी स्कूलों का भरपूर सहयोग भी मिला।
माईनारिटी स्कॉलरशीप के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी