आयोजित:अंबरनाथमधील हजारो गरीब भगीरीना JAIEVI अंबरनाथ (सरफराज खान) :शहीद नरेश गायकवाड सामाजिक संस्था अंबरनाथ की ओर से आयोजित शहीद नरेश गायकवाड इनके स्मरणार्थ आगळीवेगळी भाऊबीज कार्यक्रम का आयोजन 26 दिसंबर की शाम 5:00 बजे महात्मा थकवाडसामाजसणारा गांधी विद्यालय सभागृह में किया गया। संस्थापक सुधा गायकवाडयांच्या स्मर नरेश गायकवाड, सत्यजीत नरेश गायकवाड एवं कबीर नरेश गायकवाड द्वारा जानकारी दी गई की, पिछले 25 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शहीद नरेश गायकवाड इनके द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। अब उनके पश्चात उनके बेटों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आगळीवेगळी भाऊबीज कार्यक्रम में अंबरनाथ के हजारों गरीब महिलाओं में साड़ी एवं मिठाई बांटी गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने इसका लाभ लियाकार्यक्रम में आरपीआई सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम दादा गायकवाड, विधायिका विद्या ताई चौहान, कमलाकर सूर्यवंशी, राकापा अंबरनाथ शहर गटनेता सदाशिव पाटिल, स्वाभिमान संघटना के अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष विकास हेमराज सोमेश्वर, नगरसेवक अमर इंजी उपस्थित थे।
शहीद नरेश गायकवाड इनके स्मरणार्थ आगळीवेगळी भाऊबीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया